Breaking News

header ads

"कानपुर में संचालित झोलाछाप हॉस्पिटलों के लिये काल बने CMO"


पनकी में वर्षो से संचालित महावीर हॉस्पिटल में CMO ने की छापेमारी,

हॉस्पिटल संचालक नही दिखा सका अस्पताल का रजिस्ट्रेशन तत्काल सीज के दिये आदेश,

अस्पताल संचालन ओमकार सिंह पर एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी के सीएमओ ने दिए आदेश,

अस्पताल में भर्ती है 35 से ज्यादा मरीज सभी का कोरोना टेस्ट कराने के लिए लगाई टीम,

मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में शिफ्ट कराने के दिए निर्देश,

फेंक हॉस्पिटल बने मानवता के दुश्मन।

महावीर हॉस्पिटल का आवंटन भी है फर्जी,

KDA के कारीगरों के आशीर्वाद से फर्जी आवंटन के मामलें पर नही हुई वर्षो से कार्यवाही,

E-76 पनकी पर संचालित महावीर हॉस्पिटल का आवंटन भी है कूटरचित।

उपचार के नाम पर मजलूमों के जीवन से वर्षों से खिलवाड़ कर रहे झोलाछाप हॉस्पिटलों की सेटिंग-गेटिंग को तोड़ते हुये कानपुर ज़िला अधिकारी आलोक तिवारी ने CMO कानपुर अनिल मिश्रा को फ्रीहैण्ड दे दिया है जिसका असर भी कानपुर महानगर में साफ देखने को मिल रहा है। 

कानपुर महानगर के विभिन्न हिस्सों बहुताये संख्या में 50 वर्गमीटर,100 वर्ग मीटर, 200 वर्गमीटर के रिहायशी घरों में बिना स्वास्थ्य विभाग रजिस्ट्रेशन के हॉस्पिटल संचालित हैं सबसे ख़ास तो यह है कि इन अस्पतालों को संचालित करने वाले ज्यादातर लोग डॉक्टर पेशे का ककहरा भी नही जानते हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टतंत्र के मंत्र यह कथित डॉक्टर मानवीय जीवन से खिलवाड़ करते आ रहे है।

कानपुर के पनकी,कल्याणपुर में लंबे समय से संचालित महावीर हॉस्पिटल,सहारा हॉस्पिटल,वेदांता अस्पताल पर CMO अनिल मिश्रा ने स्वयं जाकर त्वरित अस्पताल को सील कर संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं आपको बताते चले कि भूखंड संख्या E-76 पनकी पर संचालित महावीर हॉस्पिटल का आवंटन भी फर्जी है जिसकी शिकायत पूर्व में कई बार कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से भी की जा चुकी है लेकिन भ्रष्टाचार के जनक प्राधिकरण के कारीगरो के आशीर्वाद से महावीर हॉस्पिटल के संचालन ओमकार सिंह पर कोई कार्यवाही नही की जा सकी।

Post a Comment

0 Comments