Breaking News

header ads

"वाहन चोरी गैंग का खुलासा किया CO बाबूपुरवा ने"


गुरुवार रात वाहन चेकिंग के दौरान धरे गए शातिर बाईक चोर।

वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी चालक बदमाश नहीं दिखा सके वाहन के कागजात।

बहाने बना रहे वाहन चोरों से सख्ती करने पर बताई पुलिस को अपनी हकीकत।

सख्ती करने पर कबूली वारदाते,

बरामद कराये दुपहिया वाहन,

पकड़े गए अभियुक्त का नाम सूरज सिंह और नरेन्द्र, चकेरी थानाक्षेत्र के सनिगवां के निवासी हैं दोनों अपराधी।

कानपुर में बढ़ते वाहन चोरी समेत दूसरी आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की कोशिश में बाबूपुरवा सीओ आलोक सिंह के बाकरगंज चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बीती शाम एक संदिग्ध स्कूटी को रोका और स्कूटी चालकों से गाड़ी के कागज दिखाने को कहा। कागजो की मांग पर सनिगवां निवासी स्कूटी सवार सूरज और नरेन्द्र ने बहाने बनाना सुरु कर दिया जिसके बाद पुलिस को संदिग्ध स्कूटी चालकों पर शक हुआ।

बाबूपुरवा पुलिस ने जब संदिग्ध सूरज सिंह और नरेन्द्र से सख्ती दिखाते हुए पूछताछ की तो वाहन चोरों ने तोते की तरह सारी दास्तां बयां करनी सुरु कर दी। सूरज और नरेन्द्र ने बताया कि स्कूटी चोरी की है और इसीलिए उसके कागज उनके पास नहीं है। ज्यादा मालूमात करने पर वाहन चोरों ने बताया कि वो सनिगवां निवासी हैं। इस स्कूटी के अलावा भी उनके पास दो और चोरी की गाड़ियां हैं और सनिगवां स्थित दुर्गा ऑटो गैराज में खड़ी हैं। पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर सनिगवां स्थित गैराज में छापेमारी कर न सिर्फ दो अन्य बाइकें बरामद की बल्कि एक अन्य अभियुक्त मो० निहाल उर्फ राजू को भी गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के बाद चोरों ने पुलिस को बताया कि वो गाड़ियों की नम्बर प्लेट और चेंचिस नम्बर बदल देते थे जिसके बाद गाड़ियों की शिनाख्त कर पाना मुश्किल हो जाता था। जिसके बाद इन्हें आसानी से बेचा या इस्तेमाल किया जा सकता था।

Post a Comment

0 Comments