Breaking News

header ads

"एसपी साउथ के प्रयासों पर थाना प्रभारी फेर रहे पानी"


- ऑपरेशन नशा को जानबूझकर लगाया जा रहा पलीता,

- एसपी साउथ की सख़्ती के नाम पर बढ़ गया शराब पिलाई का रेट,

- थानेदारों और चौकी प्रभारियों के इशारे पर फुटपाथ पर छलक रहे जाम,

- आप भी देखिये मीडिया ब्रेक की पड़ताल।


कानपुर एसपी साउथ दीपक भूकर ने चार्ज संभालते ही ऑपरेशन नशा सुरु किया था जिसके तहत शराब दुकानों के साथ संचालित हो रही अवैध कैंटीनों और खुले में जाम छलकाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुरु की गई थी एसपी साउथ की पहल का शहरवासियों ने खुलकर समर्थन भी किया था लेकिन समय के साथ ही ऑपरेशन नशा चंद थानेदारों और चौकी प्रभारियों के लिये मोटी कमाई का ज़रिया भी बन गया और शाम ढलते ही महख़ानों की कैंटीने गुलज़ार होने लगी है।

मीडिया ब्रेक टीम ने एसपी साउथ दीपक भूकर के दावों और जमीनी हकीकत की पड़ताल की। जिसकी तस्वीरें आपके सामने हैं यह तस्वीरें नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विराट नगर पुलिस चौकी से महज़ 50 मीटर दूरी पर स्थित वृंदावन लॉन के ठीक बगल में संचालित अंग्रेजी शराब ठेके की है जहां पर पहुचते ही गार्ड आपको बता देगा कि गाड़ी वृंदावन लॉन के फुटपाथ पर खड़ी कर दीजिये फिर आप चाहे तो कैंटीन में या फिर वृंदावन लॉन के फ़ुटपाथ की घास पर आराम से छलकते जाम वाली पिकनिक पार्टी मना सकते हैं जिसकी वास्तविक तस्वीरें भी आपके सामने हैं। सिर्फ इतना ही नही कानपुर साउथ के क़िदवई नगर Y ब्लाक,क़िदवई नगर ई ब्लाक,बजरंग चौराहा यशोदा नगर आदि क्षेत्रों में शराब खुलेआम पीने की छूट दी जाती है।

Post a Comment

0 Comments