Breaking News

header ads

"शिकायतकर्ता को मिली पुलिस की लाठियां"



- पुलिस से शिकायत करना मना है ?

- पुलिस पीड़ित की अब नही सुनती,

- सुनाओगे फ़रियाद तो पाओगे लाठी,

- शरीर पर उभरी लाठियां दे रही पुलिसिया सितम की गवाही।


 पारिवारिक विवाद में पुलिस से शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया. पुलिस ने युवक को थाने ले जाकर बेरहमी से पीटा.युवक को जी भर पीटने के बाद जब पुलिस ने उसे छोड़ा तो उसे हिदायत दी कि अगर इस बात की शिकायत किसी से की तो फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेज देंगे. पीड़ित को पुलिस ने इस कदर पीटा है कि पुलिसिया जुल्म की इबारत उसके शरीर पर छप गई है.मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के पशुपति नगर का है.जहां रहने वाले आशीष द्विवेदी का अपने ही भाई से मकान को लेकर विवाद चल रहा है. जिसकी शिकायत युवक ने नौबस्ता थाना पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए उसे ही थाने बुला लिया. पीड़ित का आरोप है कि भाई से रुपए लेकर नौबस्ता थाने के दरोगा रामबाबू ने चार सिपाहियों के साथ मिलकर उसे डंडों से पीटा. इतना ही नहीं छोड़ने पर उसे सख्त हिदायत दी कि मामले की शिकायत किसी से की तो जिंदगी तबाह कर देंगे.पीड़ित अब पुलिस के उच्च अधिकारियों से इंसाफ के लिए गुहार लगा रहा है।

Post a Comment

0 Comments