Breaking News

header ads

"KDA उपाध्यक्ष के विरोध में पत्रकार बैठे धरने पर"



- ऑफिसियल वर्जन देने में हीला-हवाली के विरुद्ध पत्रकारो ने की आवाज बुलंद,

- KDA अधिकारियों द्वारा किये गये भ्रष्टाचार के विरुद्ध पत्रकार बैठे धरने पर,

- KDA उपाध्यक्ष पर अभद्र रवैया अपनाने का लगा आरोप,

- KDA उपाध्यक्ष के विरुद्ध जमकर पत्रकारों ने की नारेबाजी,

- KDA उपाध्यक्ष R.K.Singh आये बैकफुट पर,


-निर्धारित किया मीडिया के लिय समय,

- अब निर्धारित समय पर देंगे प्रत्येक प्रकरण पर ऑफिसियल वर्जन।


 कानपुर विकास प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार और उनके अधिकारियों का सवालों से बचने की आदत के चलते कानपुर के पत्रकारों का आखिरकार सब्र जवाब दे गया जिसके चलते सभी पत्रकार केडीए प्रांगड़ में ही धरने पर बैठ गये। पत्रकारों को भ्रष्टाचार के सवालों का जवाब न मिलने पर केडीए परिसर में धरना देना पड़ गया। धरने पर बैठे पत्रकारों से मिलने कानपुर विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव गुंडाकेश शर्मा आए और फिर केडीए के कई अधिकारी आए और चलते बने पर आखिरकार केडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह आए और पत्रकारों की समस्या सुनी और सभी पत्रकारों को प्राधिकरण से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए एक निश्चित समय तय किया। पत्रकारों ने KDA उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को स्पष्ट अवगत कराया कि यदि पत्रकारो के अधिकारों का हनन किया गया या फिर किसी अधिकारी ने तानाशाही रवैया इख़्तियार किया तो हम सभी पत्रकार संगठित होकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Post a Comment

0 Comments