"
दहेज पीड़िता के बाप को मिली गालियां
कॉल रिकार्डिंग हुई वायरल
कुछ देर बाद दहेज़ लोभियों ने नव विवाहिता को पहुचा दिया अस्पताल
अस्पताल में जिंदगी और मौत के मध्य जूझ रही कानपुर की साइमा
6 माह पूर्व बाराबंकी की साइमा का निकाह हुआ था कानपुर के अख़्तर के साथ
अस्पताल में धमकाने पहुचे पति अख़्तर को ACP त्रिपुरारी पांडेय ने किया अरेस्ट
कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित मक़बरे की घटना।
बाराबंकी की रहने वाली साइमा का निक़ाह 6 माह पूर्व कानपुर के ग्वालटोली निवासी मोहम्मद अख़्तर के साथ हुई थी बीती 25 तारीख़ को साइमा की ननद ने फोनकर साइमा के पिता को खूब अपशब्दों का प्रयोग करते हुये साइमा को जान से मार देंगे कि धमकी दी थी जिसके कुछ देर बाद ही साइमा की ऐसी हालत हुई कि वह अब हैलट अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है साइमा के पिता और भाई के आरोप है कि साइमा के ससुराल वाले उससे दहेज़ की मांग कर रहे थे मांग पूरी न होने पर साइमा को छत से फेक दिया जिसकी वजह से आज वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है अस्पताल में एडमिट साइमा के पिता और भाई को धमकी देने पहुचे पति अख़्तर को आज ACP त्रिपुरारी पांडेय ने अरेस्ट करते हुये बताया कि आरोपियों के विरुद्ध दहेज़ उत्पीड़न सहित आईपीसी की धारा 307 के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है अन्य आरोपियों को भी पुलिस जल्द से जल्द अरेस्ट कर लेगी।
0 Comments