Breaking News

header ads

ऑपरेशन के नाम पर मरीज की जान से खिलवाड़


*पथरी के ऑपरेशन को जमा कराए पैसे पर बिना  ऑपरेशन किये लगा दिए टांके*

*मरीज की गलत जाँच रिपोर्ट देख डॉक्टर ने लगाया चिरा*

*अस्पताल प्रशासन की गलती से बदली मरीज की जाँच रिपोर्ट*

*बिन पथरी निकाले मरीज को लगा दिए टांके*

*पेट मे गांठ की बात कह अस्पताल ने मरीज से झाड़ा पल्ला*

*मरीज को दी दूसरे अस्पताल में और पैसे देकर ऑपरेशन कराने की सलाह*

कानपुर के निजी अस्पतालों के कारनामों के चलते आए दिन मरीजों की जान जाना और जान आफत में डालकर बीच मे छोड़ देने के मामले आम हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब एक मरीज ने निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर भरोसा कर पैसे भी जमा कर दिए और ऑपरेशन के दौरान ही डॉक्टरों ने मरीज का ऑपरेशन अधूरा छोड़ टांके लगा दिए। दरअसल रामादेवी निवासी संगीत ने पथरी का इलाज कराने के लिए कानपुर के ही जूही कला स्थित धर्मार्थ चिकित्सालय में डॉक्टर संगीत से ऑपरेशन के लिए पहले ईलाज कराया और फिर हालात बिगड़ते देख ऑपरेशन करने के लिए डॉक्टर को परिजनों के  अनुसार उसने 21हजार रुपए दिए और डॉक्टर द्वारा लिखी गई जांचों में लगभग 20000रुपय और लगे और ऑपरेशन करवाने की तैयारी भी कर ली पर ऐन ऑपरेशन के वक्त डॉक्टर ने संगीता के पेट मे गांठ होने की बात कह कर टांके लगा दिए। बड़ा सवाल ये हैं के जब सारी जांचे डॉक्टर ने पहले ही करवा ली थी तो उन को गांठ होने का पता पहले क्यो नही लगा डॉक्टर अंजली ने संगीता के परिजनों से और पैसे की व्यवस्था कर दूसरी जगह बड़े सेटप में ऑपरेशन कराने को कहा।जब मरीज के तीमारदार ने जांच रिपोर्ट का हवाला दिया तो डॉक्टरों संगीता की जाँच रिपोर्ट बदल जाने की बात स्वीकारी 
इस पूरी घटना से साफ है कि धर्मार्थ चिकित्सालय के डॉक्टर मरीजों के प्रति कितने संवेदनशील हैं जो संगीता जैसे मरीजों की जान से खेल करने से गुरेज नहीं करते पर जिस कारण संगीत  जैसे ना जाने कितने परिवार अपने मरीज की जिन्दगी से तो हाथ धोते ही हैं। साथ ही कर्ज के बोझ तले दब जाते है। इस पूरे मामले सवाल बस इतना है कि इन अस्पतालों की गलतियों और लालच की भूख में संगीता जैसे मरीजों की जान से कब तक खिलवाड़ होता  रहेगा हाला की देखा यही गया है। इन मामलों में हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा गरीब मरीजो के परिजनों को साम दाम दंड भेद किसी भी तरीके से मुँह बन्द करा दिए जाते है,,,?

Post a Comment

0 Comments