केंद्र सरकार ने केंद्रीय पुलिस बल में खत्म किया विकलांगो का आरक्षण
केंद्र व राज्य सरकारों के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
प्रदेश समेत केंद्र सरकार के मंत्रियों के आवास का होगा घेराव।
केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय पुलिस बलों में विकलांगो का आरक्षण खत्म होने की गूंज कानपुर में भी सुनाई दी। कानपुर बड़ा चौराहा स्थित राम आसरे पार्क में आज विकलांगों ने इकठ्ठा होकर ताली-थाली बजाई और काली पट्टियां बांधकर सरकार के फैसले पर विरोध जताया। विरोध कर रहे विकलांगों ने बताया कि सालों से केंद्र और राज्य सरकारें विकलांगों को आरक्षण देती आ रही हैं जो की जायज है और देश में अगर आरक्षण का कोई सही हकदार है तो वो विकलांग ही है। विकलांगों ने साफ किया कि अगर सरकार ने आरक्षण वापस लेने का फैसला वापस नही लिया तो विकलांगों द्वारा राज्य से केन्द्र तक के मंत्रियों के आवासों का घेराव किया जाएगा और समय आने पर विकलांगो द्वारा बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।