लखनऊ का बापू भवन आज गोली कांड को लेकर सुर्ख़ियों में है BAPU BHAWAN के 8th फ़्लोर स्थित रूम नम्बर 824 में नगर विकास के मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल ने खुद को गोली मार ली। घायल विशम्भर दयाल को लोहिया अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं फिलहाल आत्म हत्या का प्रयास किन कारणों से किया गया यह अब तक स्पष्ट नही है।