Breaking News

header ads

तंत्र-मंत्र सडयंत्र में हुई कानपुर के व्यापारी की हत्या ।

तंत्र-मंत्र सडयंत्र में हुई कानपुर के व्यापारी की हत्या (कानपुर) *पत्नी के अवैध सम्बन्धो के शक में करा रहा था तंत्र-मंत्र* *तंत्र मंत्र में शामिल मित्रों ने सडयंत्र रच कर दी कपड़ा व्यापारी की हत्या* *आरोपियों ने व्यापारी का शव हमीरपुर में तो बाइक जलाकर फतेहपुर के नाले में फेंकी* *सर्विलांस सेल और Phone की कॉल डीटेल के सहारे पुलिस पहुची हत्यारों तक* *2 आरोपी अरेस्ट 1 फरार* *फजलगंज के दर्शनपुरवा निवासी नीरज दीक्षित 13 अगस्त से लापता* *DCP साउथ रवीना त्यागी की टीम ने ब्लाइंड मर्डर केस की सुलझायी गुत्थी* कानपुर के फ़जलगंज थाना अंतर्गत आने वाले दर्शनपुरवा क्षेत्र में रहने वाला होजरी कपड़ा व्यापारी नीरज दीक्षित 13 अगस्त से लापता था नीरज के परिजनों ने 14 अगस्त को ही थाना फ़जलगंज में नीरज की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी गुमशुदा नीरज की तलाश ने जुटी कानपुर पुलिस को 17 अगस्त को हमीरपुर जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र के जंगल में नीरज की लाश मिली। नीरज की शिनाख्त नीरज के परिजनों ने उसके कपड़ो से की । जिसके बाद फ़जलगंज पुलिस ने गुमशुदगी को 19 अगस्त को हत्या में ताब्दीलकर अपनी जांच आंगे बढ़ाना सुरु कर दिया। नीरज की हत्या कब कैसे और क्यों हुई यह समझना कानपुर के ACP नजीराबाद ACP संतोष सिंह के लिये बेहद जरूरी था क्योंकि बिना आग के कही धुंआ नही उठता। ACP संतोष सिंह और फ़जलगंज थाना इंस्पेक्टर ने नीरज दीक्षित ब्लाइंड मर्डर केश को समझने के लिये पहले तो नीरज की पत्नी और सम्बन्धियों से पूंछतांछ की लेकिन कोई क़ामयाबी न मिल सकी जिसके बाद पुलिस ने नीरज के मोबाइल फोन कि कॉल डीटेल निकलवाई तो उसमें कुछ ऐसे नम्बरों पर अधिक बात हुई थी जो शक करने के लिये पर्याप्त थे शक के आधार पर DCP रवीना त्यागी की टीम ने महराजपुर थाना अंतर्गत रहने वाले 2 युवकों शैलेन्द्र कुशवाहा और धर्मेंद्र को पूंछतांछ के लिये हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूंछतांछ में दोनों युवकों ने हत्या के पीछे जो वजह बताई उसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गये। *आरोपी शैलेन्द्र और धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात नीरज से महराजपुर में रहने वाले एक तांत्रिक के पास हुई थी नीरज ने उन्हें बताया था कि उसे अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक है जिसके लिये वह तंत्रमंत्र कराना चाहता है नीरज की बात सुनकर आरोपियों ने नीरज को बिधनू थाना क्षेत्र में रहने वाले एक अच्छे तांत्रिक से मिलवाने के बहाने 70 हज़ार रुपये ऐठ लिये। नीरज को जब तंत्रमंत्र का असर अपनी पत्नी पर नज़र नही आया तो वह अपने पैसे वापस मांगने लगा। जिस पर आरोपियों ने उसे हमीरपुर जिले में रहने वाले एक बड़े तांत्रिक से मिलाने के बहाने बुलाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर उसकी डेडबॉडी को हमीरपुर स्थित जंगल में फेंक दिया। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए लगभग 50 किमी० दूर फ़तेहपुर जनपद के नाले में नीरज की बाइक को जलाकर फेक दिया। फिलहाल ACP साउथ रवीना त्यागी की टीम ने महज़ 48 घण्टें में हत्या में प्रयोग की रस्सी और जली हुई बाइक, नम्बर प्लेट आदि बरामद कर 2 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुचा दिया है और एक श्यामू नामक फरार आरोपी की गिरफ़्तारी के लिये प्रयास कर रही है।

Post a Comment

0 Comments