Breaking News

header ads

थाने के अंदर DCP के सामने एक अपराधी ने किया ACP का सम्मान

  

 कई जघन्य मामलों में अभियुक्त नारायण सिंह भदौरिया ने जूही थाने में किया सम्मान

  DCP रवीना के सामने ACP आलोक सिंह का अपराधी ने किया सम्मान

 पुलिस कस्टडी से इनामी हिस्ट्रीशीटर को भगाने के मामले से सुर्खियों में आया था नारायण सिंह

 सम्मान समारोह में मीडिया के कैमरे देख थाने से भागा नारायण

जूही थाने में व्यापारियों द्वारा आयोजित पुलिस सम्मान समारोह में पहुंचा था नारायण सिंह


 अपराधी-पुलिस की साठगांठ का खुला नजारा कानपुर दक्षिण के जूही थाने में उस वक्त देखने को मिला जब एक अपराधी ने जोन की DCP के सामने उनके ACP को थाने के अन्दर माला पहना उनका उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। दरअसल वीडियो में दिखाई दे रहा यह शख्स वही नारायन सिंह भदौरिया है जिसने कुछ समय पहले ही कानपुर के आकर्षण गेस्ट हाउस में अपराधियों की पलटन के साथ पुलिस से दो दो हाथ किये थे और इनामी हिस्ट्रीशीटर अपराधी को न सिर्फ पनाह दी थी बल्कि उसे फरार करने में भी नारायण सिंह भदौरिया की मुख्य भूमिका थी। जूही थाने में चल रहे पुलिस सम्मान समारोह में जोन की DCP रवीना त्यागी, ACP आलोक सिंह समेत क्षेत्रीय थाने का पूरा पुलिस बल मौजूद था।पुलिस का सम्मान करने पहुँचे महानुभावों में नारायण भी शामिल था। सम्मान समारोह के सुरु होते ही नारायन ने ACP आलोक सिंह को माला पहना उनका सम्मान किया आपको बताते चलें कि नारायन पर कई आपराधिक मामले पहले से ही कानपुर पुलिस की फाइलों में दर्ज हैं। अब सवाल यह है कि क्या कानपुर पुलिस के ऐसे भी दिन आ गए हैं कि अपना सम्मान कराने के लिए उन्हें आपराधिक प्रवत्तियों के लोगों का सहारा लेना पड़ेगा ??

Post a Comment

0 Comments