कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के Sauth Zone में लतिहड़ टाइप के सड़क छाप गुंडे बेलगाम हो चुके हैं पिछले 15 दिनों में एक दर्जन से ज्यादा गुंडई के Video सिर्फ़ बर्रा थाना क्षेत्र से सामने आ चुके हैं जिसका ताज़ा Video आप सब के सामने है।जानकारी के मुताबिक अजय ठाकुर विपिन टेढ़ी जैसे सड़क छाप गुंडे इन दिनों राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के चलते DCP रवीना त्यागी के साउथ ज़ोन में खूब उधम काटे हुये हैं और बर्रा थाना अध्यक्ष हरमीत सिंह छोटे मोटे राजनीतिक रसूक रखने वाले खादी धारियों को अपना अधिकारी समझ चुपाई मारे बैठे हैं।
0 Comments