Breaking News

header ads

मिट्टी का टीला धसने से 2 महिलाओं की मौत

 

घाटमपुर अंतर्गत सजेती थाना क्षेत्र के मउनखत गांव में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। टीला धंसने से 11 लोग दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जेसीबी की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। सभी घायलों को सीएचसी घाटमपुर भेजा गया जहां सास-बहू को मृत घोषित कर दिया गया। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सभी लोग बुधवार की सुबह टीले से मिट्टी की खोदाई कर रहे थे तभी हादसा हो गया। क्षेत्र के मउनखत गांव के ककउदेव बाबा मंदिर के पीछे टीले के नीचे भोर पहर से ही 12 से अधिक लोग घर की लिपाई-पुताई के लिए पीली मिट्टी की खुदाई कर रहे थे।

सुबह करीब साढ़े नौ बजे अचानक टीला ढह गया। जिसमें खुदाई कर रहे 11 ग्रामीण दब गए, हादसा देख चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मिट्टी हटाने का प्रयास किया, कुछ देर बाद जेसीबी भी पहुंच गई।  मिट्टी में दबकर मऊनखत गांव की रहने वाली रमादेवी (70) पत्नी हरनाम यादव व उनकी बहू अनीता देवी (35) पत्नी दिनेश यादव की मौत हो गई।

Post a Comment

0 Comments