अवैध धर्मांतरण मामलें के आरोपी मौलाना कलीम के नई दिल्ली शाहीन बाग स्थित आवास सहित जमीयत इमाम वलिउल्ला ट्रस्ट दफ्तर में ATS ने छापे मारी कर अहम दस्तावेज ज़ब्त किये हैं ATS की 6 टीमों ने एक साथ मौलाना के 4 ठिकानों पर दस्तक देकर सबूत एकत्रित किये हैं। जिसका Video भी बनाया गया है। जो कि अब तेज़ी से वायरल हो रहा है।
0 Comments