"
उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जनपद से BJP विधायक विकास गुप्ता पर विद्युत विभाग के अवर अभियंता गाज़ीपुर हरिकेश कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुये फतेहपुर कोतवाली में एफआईआर हेतु तहरीर दी है अवर अभियंता का BJP विधायक पर ज़बरन गलत काम कराने के लिये दबाव बनाने का आरोप है और बात न मानने पर विधायक ने फोन कर भद्दी - भद्दी गालियों से नवाज़ते हुये फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी है जिसका ऑर्डियो अब शोशल मीडिया में वायरल हो चुका है।