Breaking News

header ads

पेचकस गैंग के स्क्रू कर दिए ग्रेटर नोएडा पुलिस ने टाइट

गैंग के चार सदस्यों के पैर में ठोक दी गोली लंबे समय से आतंक का पर्याय बना है पेचकस गैंग पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके पेचकस गैंग से आज सुबह नोएडा बीटा 2 पुलिस की मुठभेड़ हो गयी।मुठभेड़ के दौरान पेचकस गैंग के चार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।घायल बदमाशो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।बदमाशो के कब्जे से दो तमंचे जिंदा कारतूस,पेचकस,हथौड़ा व एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पुलिस ने बरामद की है यह लोग पिछले काफी समय से राहगीरों को लिफ्ट देकर उनको गाड़ी में बिठा लेते थे और उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे और पेचकस घुसाकर राहगीरों को घायल करके गाड़ी से फेंककर फरार हो जाते थे।पकड़े गए बदमाशो पर एक दर्जनों से ज़्यादा लूट के मामले दर्ज है साथ ही पुलिस इनकी आपराधिक कुंडली भी खंगाल रही है। ग्रेटर नोएडा पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे पेंचकस गैंग से आखिर ग्रेटर नोएडा पुलिस का सामना हो ही गया। आज सुबह ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना पुलिस चुहरपुर अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध स्विफ्ट कार आती दिखाई दी जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन कार सवार लोग नहीं रुके जब पुलिस ने इनका पीछा करना चाहा तो इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो यह लोग घबराकर गाड़ी को छोड़कर भागने लगे। इस दौरान 4 बदमाशों के पैर में गोली लग गई।बदमाशों की पहचान आनंद रेवाड़ी,शिव कुमार डिबाई,बबलू मायचा और दीपक डिबाई के रूप में हुई है आनन फानन में इलाज के लिए बदमाशो को घायल अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।पुलिस बताया कि ये बदमाश सुबह से लेकर 11 बजे के बीच सवारी को बैठाते थे और यह सवारी को पेचकश से घायल कर उनका नगदी व एटीएम का पिन पुछकर उनसे पैसे निकलवा लेते थे। बीते दिनों में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं। सभी घटना इनके द्वारा की गई हैं बदमाशो ने बीटा 2 सूरजपुर नॉलेज पार्क आदि क्षेत्रों में हुई घटना कबूल की है। इनसे गहन पूछताछ की जा रही है। इन अपराधियों के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं यह पूर्व में भी मथुरा राजस्थान दिल्ली में सक्रिय थे ये वहां से जेल जा चुके हैं। यह एक बड़ा गिरोह है जोकि लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। बाईट --विशाल पांडेय (एडिश्नल डीसीपी )

Post a Comment

0 Comments