Breaking News

header ads

टेनी को पुलिस से नही पत्रकारों से भागना पड़ रहा

भाग टेनी भाग वाली हो गई दशा। लखीमपुर खीरी कांड टेनी के लिये बड़ी सरदर्दी बन चुका है केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के सपुत्र आशीष मिश्र उर्फ मोनू के खिलाफ किसानों की हत्या जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज होने के बाउजूद उनकी गिरफ्तारी का न होना और मंत्री जी की कुर्सी सलामत रहना उनके ही गले की फांस बन गया है मंत्री और मंत्रीपुत्र को भले ही पुलिस टच न कर रही हो लेकिन पत्रकार साथी जरूर उनके पीछे पड़े हुये हैं जिससे वह भागते नजर आ रहे है।

Post a Comment

0 Comments