पांच लाख का इनामी गौरी यादव एनकाउंटर में ढेर
डकैतों के लिये यमराज बन चुके ADG अमिताभ यश ने एक और डकैत को यमलोक पहुचा दिया है। चित्रकूट - मानिकपुर के जंगलों को अपना घर समझने वाला डकैत गौरी यादव अब इस दुनियां से हमेशा के लिये जा चुका है डकैत गौरी यादव पिछले कुछ समय से आतंक का पर्याय बन चुका था और उसके आतंक की कहानियां जोर पकड़ने लगी थी लेकिन 29-30 अक्टूबर 2021 की रात STF ने उसे अपना शिकार बना कर हमेशा के लिये शांत कर दिया आपको बताते चले कि गौरी यादव पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
0 Comments