Breaking News

header ads

भूख से मर रहे गौवंश ....ये कैसा गौ-संरक्षण

एक तरफ उ0प्र0 सरकार गोवंशों के संरक्षण का दम भरती है और दूसरी तरफ गोवंश गौशालाओं में चारे के अभाव में भूख से दम तोड़ रहे हैं गौवंशों के शवों को कुत्ते नोंच रहे हैं चील कौवे खा रहे हैं और प्रशासनिक अफ़सर योगी सरकार को अक्सर ग़ुमराह करते नज़र आते हैं। कासगंज जनपद के नगर पंचायत सिढ़पुरा की अनदेखी के चलते गौशालाओं में गौवंशों का बुरा हाल है सिढ़पुरा नगर पंचायत के सरक्षण में गौशाला में पल रहे गौवंशों को खाने के लिए न हरा चारा है और न ही भूसा।भूख की स्थिति में चिकित्सक पशुओं का ठीक से इलाज करें भी तो कैसे क्योंकि भूख मिटाने का न तो कोई इंजेक्शन आता है न दवा। हालात यह है कि गौशाला में रोज एक-दो गायों की मौत हो रही है। गायों की दुर्दशा पर न जिला प्रशासन ध्यान दे रहा और न नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अधिसाषी अधिकारी। यह पूरा मामला थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम बिलौटी स्थित गौशाला का है जहां एक के बाद एक गौवंशों की मौत हो रही है। इसका कारण गौशाला में हरा चारा व चारे का आभाव है गौवंशों को यहां कैद करके रखा जाता है चरने के लिए चरागाह की व्यवस्था नहीं है कई गौवंशों की भूख,प्यास के साथ ही बीमारी के चलते मौत भी हो चुकी है नगर पंचायत के संरक्षण में चल रही गौशाला में गौवंशों की मौत हो जाने पर चुपचाप जेसीबी मशीन से गड्डा खोदकर दबा दिया जाता है कई गायों के शवों को तो कुत्ते नोंच रहे थे ग्रामीणों ने पीछे की तरफ से जब हालात देखे तो एकत्रित होकर गौशाला में प्रवेश करना चाहा तो नगर पंचायत लेखाकार और अध्यक्ष पुत्र मिथुन गुप्ता ने ग्रामीणों को रोका इससे ग्रामीण और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भड़क गए।जमकर हंगामा हुआ हंगामा देख लेखाकार और नगर पंचायत से सम्बंधित लोग वहां से भाग गये।घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई उसके बाद मौके पर sdm पटियाली और पुलिस मौके पर पहुचे काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। इसी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमें गौवंशों की दुर्दशा और नौकझौक देखी जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments