Breaking News

header ads

ट्रैफिक पुलिस से ज्यादा कारगर है आम आदमी की मुहिम

कानपुर के ट्रैफिक से तंग आ चुके बुज़ुर्ग सुरु की मुहिम कानपुर के एक बुजुर्ग ने अपनी मोपेट में यातायात नियमों का पालन करने का संदेश वाला बोर्ड लगा लिया है और अब सड़को पर घूमते दिखाई दे रहे हैं बोर्ड में साफ दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग ने उसमें लिखवाया है कि यातायात नियमो का पालन करे शराब पी कर वाहन न चलाये दुर्घटना से बचे हरी बत्ती जले तब आप चले। कानपुर ट्रैफिक पुलिस के बहुतेरे प्रयास ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में भले ही फेल साबित हुये हो लेकिन एक आम बुजुर्ग की मुहिम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में सफ़ल नजर आ रही है।