पुलिस की मौजूदगी में हुआ दबंगों ने किया उपद्रव गई एक बुजुर्ग की जान
कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के पनऊपुरवा निवासी किशन त्रिवेदी और घर के सामने रहने वाले आनंद कुरील के मध्य लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस बीच करीब दो बार झगड़े भी हुए लेकिन पुलिस ने कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण सोमवार को किशन त्रिवेदी सहित उनके परिवार के आधा दर्जन लोगों ने घर के सामने रहने वाले आनंद कुरील के घर पर धावा बोल दिया। इस हमले में आनंद कुरील, उनके बेटे अमित, भाई रवि शंकर, पत्नी आशा देवी बहु संगीता व अनुराधा घायल हो गई वही बुजुर्ग आनंद कुरील की मौत हो गई।
मृतक के परिवारवालों ने क्षेत्रीय विधायक भगवती सागर के सामने दरोगा गोपी किशन सहित एक अन्य दरोगा, दो पुलिसकर्मियों की करतूत बताई। जिस पर BJP विधायक भड़क गए और उन्होंने DCP आउटर को सीधे तौर पर बोल दिया कि हत्या की दोषी पुलिस है आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध 302 से कम की कार्यवाही मंजूर नही है कानपुर पुलिस योगी सरकार को बदनाम करने में तुली हुई है। BJP विधायक के भड़क जाने से DCP आउटर के है हांथ पैर फूल गये और तत्काल 2 दरोगा सहित 2 सिपाहियों को लाइन हाज़िर कर जांच के आदेश दे दिये ।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि आखिरकार लाइन हाज़िर जैसे तुच्छ सी कार्यवाही क्या ऐसे मामलों में पर्याप्त है ?
0 Comments