Breaking News

header ads

सांगा ने बंद कराया ठेका

"सांगा ने बंद कराया ठेका" स्थानीय जनता की सुनी गुहार खुद मौके पर पहुच बंद करा दिया शराब ठेका। कानपुर के बिठूर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सचेंडी बाज़ार स्थित शिव मंदिर के पास लंबे समय से शराब ठेका संचालित हो रहा था शराबी अक्सर शराब का पैक लेकर मंदिर के आसपास पीने लगते थे सिर्फ इतना ही नही मंदिर आने वाली युवतियों के साथ भी शराबी छीटाकसी कर छेड़छाड़ करते थे। जिससे आजिज स्थानीय लोगों ने छेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा से मदद की गुहार लगाई थी आज विधायक अभिजीत सिंह सांगा स्वयं सचेंडी बाज़ार जा पहुचे और खुद खड़े होकर शराब ठेके पर ताला लगवाते हुये सम्बंधित अधिकारियों को तुरंत शराब ठेका अन्य जगह ट्रांसफर कराने के निर्देश दिये हैं।