Breaking News

header ads

रावण रूपी महंगाई का अंत कब होगा ?

महंगाई डायन के बाद रावण रूपी महंगाई BJP सरकार में छाई डेली यूज़ होने वाली वस्तुओं के दाम तेज़ी से बढ़ रहे हैं बढ़ते दामों की वजह आम लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कभी विपक्ष में रही BJP सरकार आज सत्ता में है खास तौर से यूपी वालों के लिए तो BJP की डबल इंजन वाली सरकार है इसी डबल इंजन वाली सरकार में हाल ए महंगाई अब किसी से छुपी नही है। सब्जी मंडी में टमाटर 80 रुपये प्रतिकिलो है तो प्याज 40 रुपये प्रतिकिलो। हरी सब्जियों की बात करे तो उनमें भी आग लगी हुई है भिंडी 40 किलो है तो शिमला मिर्च 120 रुपये किलो है । राशन की दुकान में सरसों का तेल भी 200 प्रति किलो और रिफाइंड 190 रुपए प्रति किलो है इसके अलावा डेली उपयोगी वस्तुओं के दाम भी आसमान पर हैं। अब हम अपने वाहन की भूख मिटाने वाले पेट्रोल पंप रूपी ढाबे की। यहां किसी से कुछ पूछने और बतियाने की जरूरत नही होती है क्योंकि गाड़ी की भूख मिटाने वाली मशीन में भाव खुद ही लिखा रहता है तो जरा देख लीजिए कानपुर में पेट्रोल 101 रुपये प्रति लीटर है तो वही डीज़ल 93 रुपया प्रति लीटर तक जा पहुचा। जबकि रोजाना दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। डबल इंजन वाली वर्तमान BJP सरकार जब विपक्ष की भूमिका में थी तब महंगाई डायन को BJP वाले नेताजी बड़ा याद करते थे अब सरकार में हैं वह भी डबल इंजन के साथ सरकार दौड़ा रहे हैं तो फिर रावण रूपी महंगाई डायन काहे जनता को खाये जात है।