Breaking News

header ads

BJP के टेनी उर्फ अजय मिश्रा बोले कम भागे ज्यादा

BJP के टेनी उर्फ अजय मिश्रा बोले कम भागे ज्यादा विवादों में घिरे केंद्रीय गृहराज्य मंत्री सवालों पर भागते नज़र आये। लखीमपुरखीरी कांड के बाद विवादों की सुर्खियों में आये केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ़ टेनी आज कानपुर के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे थे कार्यक्रम समाप्ती के बाद मंत्री जी से पत्रकार कार्यक्रम के अतिरिक्त भी कुछ सवाल करना चाहते थे लेकिन मंत्री को शायद पहले से आभास था कि पत्रकारों के सवाल उन्ही घावों को कुरेदेंगे जिन्हें वह भूलना चाहते हैं फ़िर क्या था मंत्री जी से पत्रकार कुछ सवाल करते उससे पहले वह चलते नज़र आये।

Post a Comment

0 Comments