बात बूथ अध्यक्षों की.....जेपी नड्डा दे गए ज्ञान
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा और CM योगी से मिला बूथ अध्यक्षों को ज्ञान ....बूथ अध्यक्ष निभाएंगे अहम भूमिका
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कानपुर के निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुये बताया कि किस तरह से मतदाताओं को BJP के पक्ष में लाना है किस तरह से जनता को उन मुद्दों पर रिझाना है जिससे वह BJP के पक्ष में वोट कर सके।
इसके अलावा बूथ अध्यक्षों को यह भी बताया गया कि वह महगाई और किसान आंदोलन को मुद्दा न बनने दे जिससे कि जनता उन पर हावी न हो सके।
0 Comments