Breaking News

header ads

हस्त निर्मित उत्पादों से सज गया क्राफ़्ट बाज़ार

कानपुर के शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल बड़ा पार्क में लगा है हस्त निर्मित क्राफ़्ट बाज़ार हस्त कलाओं से निर्मित उत्पादों के चाहने वाले विश्व भर में हैं हस्त निर्मित उत्पादों को बनाने में जितनी महनत लगती है उससे कहीं ज्यादा यह प्रोडक्ट खूबसूरत लगते हैं ख़ास बात तो यह है कि यह प्रोडक्ट किसी बड़े शोरूम में नही बल्कि ऐसे ही क्राफ़्ट बाज़ारों में मिलते हैं। यदि यही प्रोडक्ट किसी VIP शोरूम में बिकने लगे तो उनकी कीमत बेहद बढ़ जाएगी लेकिन यह उत्पाद यदा कदा ऐसे क्राफ़्ट बाज़ारों में ही बिकते है तो इनकी क़ीमत भी वाज़िब ही रहती है आपको बताते चले कि कानपुर के शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल बड़ा पार्क पर इस समय यह बाज़ार गुलज़ार है इस बाज़ार में देश भर से आये हस्त कला में निपुण कारीगर अपना स्टॉल लगाकर उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments