Breaking News

header ads

साहब ! मीठा ज़हर बेचने वाले रसूखदार नही डरते आपकी गीदड़ भपकियो से (कानपुर)

 खाद्यय विभाग की खस्ता हालत देखिये - साहब कहते हैं मिठाई काउंटर्स पर बेस्ट बिफोर जरूरी है लेकिन दिखता कही नही

- दीपावली में मीठा ज़हर बेचकर मुनाफ़ा कमाने वाले रसूखदारों पर एक्शन कब ? 

दीपावाली के त्योहार पर कुछ मीठा हो जाये तो चलेगा लेकिन बिना मानक का मीठा ज़हर बिल्कुल नही चलना चाहिये। कानपुर में मिठाइयों के नाम पर बड़े-बड़े शोरूम खोल कर बैठे रसूखदारो ने खादय विभाग के नियम न मानने की कसम खा रखी है इन रसूखदारों को जनता की सेहत से कोई लेना-देना नही है इन्हें तो सिर्फ़ मतलब है तो बस मोटे मुनाफ़े से। खादय विभाग के अनुसार प्रत्येक मिठाई पर बेस्ट बिफोर,मैन्युफैक्चरिंग डेट, एक्सपायरी डेट लिखना नियमानुसार जरूरी है जिसे पिछले वर्ष से कानूनी दायरे में भी लाया जा चुका है लेकिन हक़ीक़त में यह नियम सिर्फ़ किताबी बातें साबित हो रही हैं अब हम आपको कानपुर साउथ के चुनिंदा मीठा ज़हर का कारोबार करने वाले कारोबारियों के ठिकानों पर ले चलते है जहा नियमों की हकीकत कैमरे में कैद तस्वीरों से समझ आ जाएगी। 

"मिठास" नाम सुनकर बड़ा अच्छा लगेगा लेकिन हकीकत में इन्हें जनता की सेहत से ज्यादा मोटे मुनाफ़े की चिंता है। 

RMB उर्फ़ राम मिष्ठान भंडार .... मिठाई के रेट हाई है लेकिन बेस्ट बिफ़ोर,मैन्युफैक्चरिंग डेट,एक्सपायरी डेट गायब है। 

"कनक" .... यहां भी नियम क़ायदों का कोई मतलब नही। यह प्रतिष्ठान अपने ऊंचे दामों के लिये पूरे कानपुर साउथ में पहचाने जाते हैं लेकिन खादय विभाग के नियमानुसार बेस्ट बिफ़ोर,मैन्युफैक्चरिंग,एक्सपायरी, लिखना इनके रसूक के खिलाफ़ है जिनका खादय विभाग वाले साहब भी कुछ नही बिगाड़ पाते।

Post a Comment

0 Comments