Breaking News

header ads

सब स्पेक्टर को धमकाने वाले सपा नेता पर दर्ज हुई एफआईआर

राजनीतिक रसूक बढ़ाने का स्टंट सपा नेता अर्पित यादव पर पड़ गया भारी सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव का क़रीबी बनने की चाहत हर यूवा सपा नेता के अंदर है और होनी भी चाहिये क्योंकि राजनीति में नैतिक-अनैतिक कुछ नही होता। कानपुर के सपा नेता अर्पित यादव ने BJP के नवनिर्मित कानपुर - बुंदेलखंड कार्यालय के बाहर सुबह तड़के 5 बजे जो बैनर लगा कर विरोध दर्ज कराया वह राजनीति के हिसाब से तो जायज़ था लेकिन सरकारी फरमानों पर कार्य करने वाली कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के अंतर्गत आने वाले बर्रा थाने के अंदर एक सब-स्पेक्टर वह भी वर्दीधारी को बिल्ला नोच लेने की धमकी ऑन कैमरा दे डालना तो राजनीति का हिस्सा नही हो सकता। इसे खुलेआम गुंडई ही कहा जायेगा। सपा नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उन बातों को भी स्वयं चरित्रार्थ कर रहे हैं जिन्हें CM योगी अपने हर भाषण की टैग लाइन में रखते हैं। CM योगी अपने प्रत्येक भाषण के माध्यम से यूपी की जनता को यह बताना कभी नही भूलते कि समाजवादी पार्टी की सरकार में समाजवादी मतलब गुंडों की सरकार होती थी। हालांकि कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने अपनी इज्जत बचाने के लिये देर में ही सही पर अर्पित यादव के विरुद्ध आपीसी की धारा 147,332 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

Post a Comment

0 Comments