Breaking News

header ads

कानपुर में जीका वायरस की बढ़ रही दहशत

चंद मोहल्लों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में नही हो रही जांच CM योगी कल करेंगे जीका वायरस को लेकर कानपुर में समीक्षा कानपुर के चकेरी श्याम नगर क्षेत्र के कुछ ही मोहल्लों में अब तक कि जांच में 100 से अधिक जीका वायरस के मामले सामने आ चुके हैं और इन्ही चंद मोहल्लों में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है जैसे मानो कि कानपुर प्रशासन को पता है कि इन चंद मोहल्लों के अतिरिक्त कानपुर के अन्य किसी भी हिस्से में जीका वायरस नही है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें जीका प्रभावित इलाके श्याम नगर,कोयला नगर,चकेरी, जाजमऊ और एयर फोर्स कालोनियों में जीका सम्बन्धी लक्षणों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए और जीका रोग प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग पोस्टर चस्पा किये है तो दूसरी तरफ नगर निगम की टीम इन जीका प्रभावित इलाकों में दवाइयों का छिड़काव कर रही है और मेडिकल विभाग की टीम घर-घर सैम्पल एकत्रित कर रही है। लेकिन सबसे प्रमुख बात यह है कि उपरोक्त क्षेत्रों के अतिरिक्त अन्य किसी भी क्षेत्र में प्रशासन की मुस्तैदी दिखाई नही दे रही या यूं कहें कि जीका जनित मच्छरों ने उपरोक्त मोहल्लों को ही अपना घर बना रखा है। आपको बताते चले कि कल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कानपुर विजिट प्रोग्राम प्रस्तावित है इस दौरान CM योगी किसी जीका प्रभावित मोहल्ले का दौरा भी कर सकते हैं जिसके लिये प्रशासन ने संभावित व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली हैं।

Post a Comment

0 Comments