अयोध्या के सरयू किनारे दीपावली में जलाये गये दियों से तेल बटोरते वीडियों हो रहा वायरल
सरयू नदी के किनारे दीपोत्सव की जगमग तस्वीरों को आप सभी ने देखा होगा। अप्रतिम दीपोत्सव ने आपका मन भी मोह लिया होगा लेकिन दीपोत्सव पर्व के ठीक बाद की यह तस्वीरें अब भी बदलाव की दरकार में हैं क्योंकि पेट की भूख मिटाने के लिये दियों में बचा तेल एकत्रित करने की यह तस्वीरें प्रत्येक भव्य उत्सव में किसी ग्रहण से कम प्रतीत नही होती। हम और हमारी सरकार चाहें जितना भव्य उत्सव कर ले लेकिन जब तक यह तस्वीरे न बदल जाये तब तक भगवान राम की राम की कल्पना करना भी व्यर्थ समान ही है।