Breaking News

header ads

योगी के कानपुर आगमन पर सपा MLA को प्रदर्शन की कानपुर पुलिस द्वारा दी गई प्री-प्लांट छूट ????

चकेरी पुलिस बनी सपा के प्री-प्लांट प्रदर्शन का हिस्सा योगी के कानपुर आगमन पर सपा MLA इरफ़ान सोलंकी को प्रदर्शन की कानपुर पुलिस द्वारा दी गई प्री-प्लांट छूट ???? यूपी CM योगी आदित्यनाथ का कानपुर आगमन हो और सपा के नुमाइंदे योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन न करें यह तो संभव नही है लेकिन आज का वीडियों देखकर सुनकर समझकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कानपुर के सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी को CM योगी का विरोध करने के लिये कानपुर पुलिस के अफसरानों ने प्री-प्लांट योजना बना रखी थी। पुलिस के सामने ही विधायक ने अपने समर्थकों के साथ हांथो में काले ग़ुब्बारे लेकर योगी विरोधी नारे लगाये और फिर बड़े इत्मिनान से काले गुब्बारों को कानपुर पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों के हांथो में थमाकर अपनी हवेली के अंदर चल दिये। यह पूरा वीडियों देखने से आपको ऐसा लगेगा जैसे कि पुलिस अपनी सुरक्षा में विधायक से विरोध प्रदर्शन कराते हुये उन्हें उनके निजी बंगले में सुरक्षा प्रदान कर रही हो । ख़ैर इस फ़ार्मूले को दूसरे नजरिये से देखे तो हम यही कहेंगे कि कानपुर पुलिस का प्री-प्लांट वाला फ़ार्मूला भी हिट है।

Post a Comment

0 Comments