सब-स्पेक्टर पवन मिश्रा VS सपा नेता अर्पित यादव
दोष दोनों का तो फ़िर मुकदमा सिर्फ़ सपा नेता पर ही क्यों ??
सपा नेता अर्पित यादव ने बर्रा थाने के सब स्पेक्टर पवन मिश्रा को बिल्ला नोच लेने की धमकी सरेआम बर्रा थाने के अंदर दी थी जिस पर गंभीर धाराओं के एफआईआर दर्ज हो चुकी है लेकिन अब इस पूरी घटना का दूसरा वीडियों भी निकलकर सामने आ चुका है जो यह बताने के लिए पर्याप्त है कि जितनी गलती सपा नेता अर्पित यादव की है उससे ज्यादा गलती वर्दीधारी सब स्पेक्टर पवन मिश्रा की है। लोकतंत्र में शांतिपूर्वक विरोध करने का अधिकार सभी को है लेकिन किसी पार्टी के कार्यकर्ता से उसका झंडा बैनर टोपी तख्तियां छीन कर अभद्रता करने का अधिकार किसी भी पुलिस कर्मी को नही है ऐसे में वीडियों सामने आने के बाद अब क्या कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण सब स्पेक्टर पवन मिश्रा के विरुद्ध भी उतनी ही गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश देंगे जितना कि अर्पित यादव के विरुद्ध गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।