Breaking News

header ads

नवेली पॉवर प्लांट का मजदूरों ने रोका काम

L&T कम्पनी और नवेली अधिकारियों की मिलीभगत से मजदूरों के हक पर डांका नवेली पॉवर प्लांट के मजदूरों का बकाया वेतन अब तक नही मिल सका है सिर्फ़ इतना ही नही नवेली पॉवर प्लान्ट के प्रशासनिक अधिकारियों और L&T कम्पनी के अधिकारियों की मिलीभगत से ROC कम्पनी द्वारा अपने लाये गए मजदूरों के साथ छलकर उनके वेतन सहित अन्य मानदेयो पर डांका डाला जा रहा है। पिछले कई दिनों से ROC कम्पनी के मजदूर अपना भुगतान शांतिपूर्वक मांग रहे थे जिसे हर बार आश्वासन दे कर नवेली सहित L&T अधिकारियों द्वारा टाला जा रहा है मजदूरों ने आज नवेली पावर प्लान को जाने वाले तीनों मार्गों को बंद कर अपने भुगतान की मांग उठाई। पॉवर प्लांट का मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना पर नवेली पॉवर प्लांट के अधिकारी सहित सजेती थाना प्रभारी नीरज बाबू मजदूरों के मध्य जा पहुचे। थाना अध्यक्ष की माध्यस्ता के बाद नवेली पॉवर प्लांट के अधिकारियों की मौजूदगी में L&T कम्पनी के HR मैनेजर आरबी सिंह ने अपनी गलती स्वीकार करते हुये मजदूरों के जल्द भुगतान का एक बार फ़िर आश्वासन दिया है।हालांकि मजदूरों की मुसीबतें अब भी पूरी तरह से ख़त्म होती दिखाई नही दे रही हैं।

Post a Comment

0 Comments