Breaking News

header ads

अज़ब मोदी का जगब प्रशंसक

मोदी की रैली में चाय पिलाने वाले अशोक सैनी की इच्छा कब होगी पूरी ? करोड़ो समर्थकों का नेतृत्व करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिये उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर नेता तक ख्वाहिश रखते हैं लेकिन अपनी ख्वाहिश पूरी करने के लिये अशोक सैनी जैसी मेहनत और लगन रखने वाले विरलय ही मिलते है आपको बताते चले कि अशोक सैनी मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले के रहने वाले हैं और पिछले 6 वर्षो से वह नरेंद्र मोदी की हर रैली का हिस्सा तो बनते ही हैं साथ ही रैली में आने वाले समर्थकों सहित आम जनता को अपनी लैमन चाय भी पिलाते हैं उनकी चाय के कप इधर-उधर न फेंके जाए इसके लिए वह अपनी पीठ पर एक मिनी डस्टबिन भी टांगे रहते हैं। अशोक की हेयरस्टाइल से लेकर चाय की केतली तक मोदी मय रंग में नज़र आती है अशोक की एक ही इच्छा है कि वह अपनी लैमन चाय एक बार नरेंद्र मोदी को भी पिला सके।

Post a Comment

0 Comments