कनपुरिया जनता उठा रही मेट्रो का लुफ़्त
सुगम यातायात का पर्याय बन रही कानपुर मेट्रो में सफ़र करने वाले नजर आए खुश
बीती 28 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर की सरजमीं में आकर मेट्रो को हरीझंडी दिखाते हुये कानपुर मेट्रो को कनपुरियों के लिये समर्पित कर दिया था जिसके बाद मीडिया ब्रेक की टीम ने मेट्रो सेवा का जायजा लिया।
मीडिया ब्रेक की टीम ने मोतीझील मेट्रो स्टेशन से सफर की शुरुआत की और मेट्रो से यात्रा कर रहे लोगों से बात की जहां कानपुर की जनता एक तरफ कानपुर के मेट्रो सिटी हो जाने से खुश नजर आई तो वही कानपुर में मेट्रो चल जाने से होने वाले लाभ के बारे में भी खुलकर बात की कुल मिलाकर कानपुर की जनता कानपुर में मेट्रो चल जाने से बेहद खुश नजर आई और डबल इंजन की सरकार को धन्यवाद देती भी नजर आई।
मेट्रो अभी एक छोटे से मार्ग पर चल रही है जैसे-जैसे कानपुर मेट्रो का विस्तार अन्य क्षेत्रों में होगा वैसे-वैसे कानपुर के जनता को सुगम प्रदूषण रहित सफ़र का आनंद मिलेगा।
0 Comments