Breaking News

header ads

कनपुरिया जनता उठा रही मेट्रो का लुफ़्त

कनपुरिया जनता उठा रही मेट्रो का लुफ़्त सुगम यातायात का पर्याय बन रही कानपुर मेट्रो में सफ़र करने वाले नजर आए खुश बीती 28 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर की सरजमीं में आकर मेट्रो को हरीझंडी दिखाते हुये कानपुर मेट्रो को कनपुरियों के लिये समर्पित कर दिया था जिसके बाद मीडिया ब्रेक की टीम ने मेट्रो सेवा का जायजा लिया। मीडिया ब्रेक की टीम ने मोतीझील मेट्रो स्टेशन से सफर की शुरुआत की और मेट्रो से यात्रा कर रहे लोगों से बात की जहां कानपुर की जनता एक तरफ कानपुर के मेट्रो सिटी हो जाने से खुश नजर आई तो वही कानपुर में मेट्रो चल जाने से होने वाले लाभ के बारे में भी खुलकर बात की कुल मिलाकर कानपुर की जनता कानपुर में मेट्रो चल जाने से बेहद खुश नजर आई और डबल इंजन की सरकार को धन्यवाद देती भी नजर आई। मेट्रो अभी एक छोटे से मार्ग पर चल रही है जैसे-जैसे कानपुर मेट्रो का विस्तार अन्य क्षेत्रों में होगा वैसे-वैसे कानपुर के जनता को सुगम प्रदूषण रहित सफ़र का आनंद मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments