Breaking News

header ads

मिड-डे मील खाकर बच्चें हुए बीमार

प्राथमिक पाठशाला के अध्यापकों ने बुलाई डॉक्टरों की टीम...कई बच्चे अस्पताल में एडमिट कानपुर के भीतरगांव ब्लॉक के सरसी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील खाने के बाद करीब तीन दर्जन छात्र छात्राएं बीमार पड़ गये।आनन फानन में सभी बच्चो को भीतरगांव सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से 5 बच्चो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दरसल सरसी गांव के प्राथमिक विद्यालय में बच्चो को मिड डे मील में आलू सोयाबीन की सब्जी और रोटी परोसी गई थी जिसे खाने के बाद अचानक बच्चो की हालत बिगड़ने लगी तो विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों और कर्मचारियों के हाथ पांव फूलने लगे।आनन फानन में डॉक्टरों की एक टीम को स्कूल बुलाकर जांच के बाद अस्पताल भेज दिया गया।पाँचवी और आठवीं में पढ़ने वाली छात्राओं आंशिका और गुड़िया और चौथी के एक छात्र के मुताबिक सब्जी के भगोने में छिपकली गिर गई थी और वही सब्जी खाने के बाद बच्चों की अचानक तबियत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।आपको बताते चले कि लगभग 40 बच्चों ने मिड डे मील खाया था जिसके बाद वह उन्हें तकलीफ़ होने लगी।

Post a Comment

0 Comments