Breaking News

header ads

मोदी की रैली के दौरान सपा छात्र सभा का पथराव

BJP का झंडा और मोदी के पोस्टर वाली गाड़ी पर चला दिए ईंट पत्थर देश में शांति पूर्वक विरोध करने का अधिकार सभी को है लेकिन जब विरोध - प्रदर्शन हिंसा का रूप में बदल जाये तो उसे कतई जायज़ नही ठहराया जा सकता । आज जिस समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ कानपुर में जनसभा कर लोगों को अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे उसी वख्त समाजवादी पार्टी छात्र सभा की टोपीधारी कुछ मुठ्ठी भर नौजवान नौबस्ता थाना क्षेत्र के बसन्त बिहार इलाके में एकत्रित होकर मोदी-योगी विरोधी नारेबाज़ी करते हुये पुतला फूंक रहे थे उसी वख्त एक ऑल्टो कार जिसमें BJP का झंडा और मोदी का पोस्टर लगाए था उसे अपने ग़ुस्से का आधार मानते हुये उस पर पथराव करने लगे । जब इतने से भी मन नही भरा तो अपने हांथों में ईंट पत्थर लेकर कार के सीसे तोड़ दिये। जिसका वीडियों सार्वजनिक होने पर कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने सख्त कार्यवाही की बात कही है। आपको यह भी जानना जरूरी है कि कानपुर में जब भी सत्ताधारी दल के बड़े नेताओ का आगमन होता है तो विपक्षी पार्टियों के नेताओं को स्थानीय पुलिस नज़र बन्द कर लेती हैं जिससे वह अपने शांति पूर्वक विरोध को दर्ज भी नही करा पाते।

Post a Comment

0 Comments