सजेती थानाक्षेत्र स्थित हाईवे पर कई किलोमीटर लगा लम्बा जाम
हमीरपुर रोड़ पर सैकड़ों मालवाहक व सवारी गाड़ियों की लगी कतार
एम्बुलेन्स जैसी आपातकालीन सेवा भी चढ़ी NHAI के नई की भेंट
मासूम बच्ची को सही समय पर नही मिला इलाज तो जा सकती है जान
हमीरपुर से कानपुर के सजेती तक लगा जाम।
हाइवे पर गाड़ी के टायर फटने से लगा जाम।
बीती शाम लगभग 7 बजे हाईवे से हमीरपुर -कानपुर हाईवे जाम।
कानपुर-हमीरपुर हाइवे पर बीती शाम लगभग 7 बजे से लगे जाम ने सुबह तक पूरा हाइवे जामकर दिया। कानपुर के सजेती थानाक्षेत्र से हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर तक लगे भारी जाम में न सिर्फ मालवाहक बल्कि एमरजेंसी सुविधाओं को भी जूझते देखा गया। NHAI के निकम्मेपन से लगे ट्रैफिक जाम में एक मासूम बच्ची से इलाज की सख्त जरूरत थी वह भी एम्बुलेंस में अपनी सांसो की डोर थामे बैठी हैं एम्बुलेंस चालक ने बताया कि वह कल रात 11 बजे से हूटर पर हूटर दिए जा रहा है मगर कोई रास्ता देने को तैयार नही सिर्फ़ इतना ही नही स्थानीय पुलिस को भी फोन कर मदद मांगी लेकिन कोई मदद नही मिली। मरीज को एम्बुलेंस के द्वारा लखनऊ स्थित अस्पताल समय से पहचाना था परंतु जाम की वजह से अब तक वह कानपुर भी क्रास नही कर सके। जैसे - जैसे समय बढ़ता जा रहा है वैसे- वैसे मरीज की हालत भी सीरियस होती जा रही है।
ट्रक चालकों के अनुसार जाम की वजह हमीरपुर हाइवे पर किसी ट्रक का टायर फटना बताया जा रहा है। वही दूसरी ओर NHAI इस पूरे जाम से बेखबर दिखाई दिया। हाईवे पर मंगलवार शाम से लगे जाम को खुलवाने की कोई भी कोशिश दूर तक दिखाई नहीं दी। जिससे साफ है कि निकम्मेपन की सजा आम राहगीरों को मिल रही है।
बाइट:- एम्बुलेंस चालक
बाइट:- ट्रक ड्राइवर
बाइट:- राहगीर
0 Comments