छुट्टी पर है कानपुर कमिश्नरेट पुलिस
पुलिस चौकियों पर लटक रहे ताले,कब जागेंगे कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ??
फ़रियादी करने को मझबूर हैं पुलिस चौकियों की पहरेदारी
हाईटेक कानपुर कमिश्नरेट पुलिस लगा रही योगी सरकार की साख़ पर बट्टा
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के साउथ ज़ोन अंतर्गत आने वाली पुलिस छुट्टी पर है यह हम नही कह रहे हैं बल्कि पुलिस चौकियों में लटक रहे ताले खुद ब खुद बोल रहे हैं।
कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने साउथ ज़ोन की जिम्मेदारी आईपीएस रवीना त्यागी को दे रखी है। रवीना त्यागी के साउथ ज़ोन अंतर्गत आने वाले बाबूपुरवा सर्किल की ज्यादातर पुलिस चौकियों पर अक्सर आपको ताला लटकता मिलेगा। और लटकते ताले की पहरेदारी करते फ़रियादी भी यदा-कदा नज़र आ जायेंगे।
सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय बाबूपुरवा के ठीक बग़ल में किदवई नगर पुलिस चौकी बनी हुई है जिसके मेन गेट में बड़ा सा ताला लटकता आपको दिखाई देगा।इस किदवई नगर पुलिस चौकी की जिम्मेदारी ललिता चौहान नामक सब-स्पेक्टर के भरोसेमंद कंधो पर हैं इसी तरह संजयवन पुलिस चौकी,आनंदपुरी पुलिस चौकी और बगाही पुलिस चौकी में भी आपको न्याय की प्रथम चौखट कही जाने वाली पुलिस चौकी में ताला नज़र आएगा।
सबसे ख़ास बात तो यह है कि ACP बाबूपुरवा सर्किल अंतर्गत ही यह ताला बंद वाली पुलिस चौकियां आती हैं।
0 Comments