बस भय का यही तो है असली कारण
समाजवादी पार्टी चाहे कितना भी अपना दामन बचाने का प्रयास करें लेकिन पिछले समय में लगे गुंडा गर्दी के दाग़ किसी कलंक की तरह हर बार अक्सर सामने आ ही जाते हैं।
यह जो वीडियों आप देख रहे हैं वह उत्तर प्रदेश के सम्भल जनपद का है। वीडियों में सर पर जाली टोपी लगाये दिख रहा व्यक्ति बिना हेल्मेट के जा रहा था जिसे ट्रैफिक विभाग के कर्मी ने रोक लिया और नियमानुसार चालन काटने की बात पर विवाद सुरु हुआ। जिसके बाद बाइक सवार यूवक ने ट्रैफिक कर्मी से कहा कि सरकार आने दो बस फिर देख लेंगे तुमको या तो तुम सम्भल छोड़ दोगे या फ़िर हम।
BJP इसी बात का भय अपने परम्परागत वोटरों को दिखा कर अपने पक्ष में करने का भरसक प्रयास कर रही है BJP को अच्छी तरह पता है कि यूपी में बेरोजगारी पर कहि ज़्यादा भारी यह डर कारगर होगा।
0 Comments