Breaking News

header ads

राकेश सचान भोगनीपुर विधानसभा में खिलायेंगे कमल

कानपुर के कुर्मी वोटर्स पर अच्छी पकड़ के लिए पहचाने जाने वाले राकेश सचान अब BJP का दामन थाम चुके हैं राकेश सचान ने पंजे को बॉय-बॉय कर कमल को अपना लिया है। राकेश सचान को BJP ने भोगनीपुर विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है राकेश सचान की सीधी लैंडिंग से भोगनीपुर विधानसभा में BJP पार्टी के लिये लम्बे समय से कार्य कर रहे नेताओं में रोष है सिर्फ़ इतना ही भोगनीपुर से अब तक BJP की कमान संभाल रहे विनोद कटियार की भी नाराज़गी की खबरें सामने आने लगी हैं ऐसे में राकेश सचान ने कानपुर में @mediabreak से बात करते हुये कहा कि हम रूठो को मना लेंगे और सरकार बनने पर उन्हें सम्मानपूर्वक एडजेस्ट भी किया जाएगा। आपको बताते चले कि राकेश सचान समाजवादी पार्टी से कांग्रेस और अब BJP में आ चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments