Breaking News

header ads

कहो हम भाजपाई हैं ...BJP पार्षद की गुंडई

कानपुर बीजेपी के पार्षद का बुजुर्ग को धमकाते वीडियो हुआ सोसल मीडिया पर वायरल राघवेन्द्र मिश्रा वार्ड 91से है बीजेपी पार्षद पीड़ित बुजुर्ग भूपेंद्र भदौरिया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के है पुत्र राजनीतिक चर्चा के दौरान बुजुर्ग को अपनी पार्टी के पक्ष में नारे लगने का बना रहे थे दबाव राम राज्य वाली पार्टी के पार्षद की है गुंडई यह बताते के लिए पर्याप्त है कि सूबे में जनता के लिए राम राज्य भले न हो लेकिन BJP पार्टी के लिए क़लयुगी राम राज्य जरूर है। कानपुर नगर निगम अंतर्गत आने वाले वार्ड 91 से पार्षद राघवेंद्र मिश्रा अपने क्षेत्र में रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भूपेंद्र भदौरिया के बुज़ुर्ग पुत्र को सरेराह पकड़ लिया और उन्हें जबरन भाजपाई कहने के लिए मझबूर करने लगे जिसका वीडियों अब शोशल मीडिया पर तैरता नज़र आ रहा है।