Breaking News

header ads

क़िदवई नगर विधानसभा की बस्ती से विकास की बात

टूट गई विकास की डोर लौट चलो विकास की ओर कानपुर की क़िदवई नगर विधानसभा में आज हम बात कर रहे हैं धरीपुरवा की। इस बस्ती में मिली जुली आबादी रहती है बस्ती के लोगों की माने तो जो नेता जी 5 साल तक हाल जानने भी नही आये थे वह अब वोट मांग रहे हैं।धरीपुरवा बस्ती की भी वही समस्याएं है जो अब तक अन्य बस्तियों की रही हैं धरीपुरवा के लोगों के अनुसार उनकी बस्ती में बिजली के तारों का मकड़जाल अक्सर हादसे को दावत देते हैं सीवर भराव की वजह से जीवन नरकीय हो चुका है नालियों की सफाई जब नगर निगम के कर्मचारियों से ज्यादा वह स्वयं कर लेते हैं पीने के पानी जो श्रोत है उस दिशा में पिछले 5 वर्षों में कोई काम नही हुआ है हालांकि 5 साल पहले क़िदवई नगर विधानसभा से विधायक रहे अजय कपूर के द्वारा लगाई गई पानी की टंकी ही इस बस्ती के लोगों की प्यास बुझा रही है। क़िदवई नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर ने इसी धरीपुरवा बस्ती के रामलीला ग्राउंड में अधिवक्ता बंधुओं का सम्मेलन कर समर्थन मांगा है इस समर्थन के लिये अजय कपूर ने पिछले अपने कार्यकाल और वर्तमान BJP विधायक के कार्यकाल के मध्य हुए विकास कार्यो की तुलना की है।

Post a Comment

0 Comments