ओवैसी को अखर रहे अभिजीत सिंह सांगा सुनिये....
अभिजीत सिंह सांगा पर ओवैसी की तल्ख़ टिप्पणी
असीबुद्दीन ओवैसी ने आज बिठूर विधानसभा से वर्तमान BJP विद्यायक और प्रत्याशी अभिजीत सिंह सांगा के खिलाफ़ भरी जनसभा में बयान देते हुये तल्ख़ टिप्पड़ी कर दी। एआईएमआईएम चीफ़ असीबुद्दीन ओवैसी ने अभिजीत सिंह सांगा पर बोलते हुये कहा कि उन्हें बड़ा गुमान है कि उत्तर प्रदेश में बाबा मुख्यमंत्री हैं और वह उनके विधायक हैं वह उन्हें डरवाये जो उनसे डरते हैं हम सिर्फ़ जमीन और आसमान बनाने वालों से डरते हैं किसी BJP विधायक और मुख्यमंत्री से नही।
आपको बताते चले कि अभिजीत सिंह सांगा कट्टर हिंदुत्व की छवि रखते हुये अक्सर इस्लाम विरोधी बयान के लिए जाने जाते हैं।