Breaking News

header ads

कैंची धाम की प्रेरणा दे रही मानवता की सीख

नीब करौरी बाबा के आशीर्वाद से कानपुर में जारी है रसोई कानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में बाबा नीब करौरी के आशीर्वाद से एक रसोई संचालित हो रही है यह रसोई उन लोगों की भूख मिटाने का जरिया बन चुकी है जिनके पास भूख मिटाने के लिए धन नही होता है। कानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित यह रसोई सप्ताह के 6 दिन संचालित होती है सोमवार से शनिवार तक संचालित होने वाली इस रसोई में प्रत्येक दिन कुछ अलग मिलता है रसोई की थाली की कीमत भी तय है क्योंकि किसी भी व्यक्ति का स्वाभिमान इस थाली के आड़े न आ सके। मात्र 10 रूपये कीमत में यह थाली आपकी पेट की आग मिटा देगी। आपको बताते चले कि इस रसोई को संचालित करने वाले लोग ने अपनी रसोई में कुछ ऐसा माहौल बना रखा है जिससे आपको शांति की अनुभूति होगी। होटल और रेस्टोरेंट के शोर शराबे से इतर कानपुर की इस रसोई में हर व्यक्ति सिर्फ और सिर्फ शांति पूर्वक भोजन करता दिखाई देगा। जब हमने यह जानने का प्रायस किया कि आखिरकार 10 रूपये में तृप्त कर देने वाला भोजन कैसे दिया जा रहा है तो पता चला की यह सब उत्तराखंड प्रदेश के नैनीताल स्थित बाबा नीब करौरी धाम की प्रेरणा से हो रहा है जिसके बाद मीडिया ब्रेक टीम ने सीधे उस दरबार का रुख किया जिसे हम सब कैंची धाम के नाम से जानते हैं।

Post a Comment

0 Comments