मौजूदा विधायक ने 5 सालों में परमपुरवा की समस्याओं का कितना किया समाधान ...
क़िदवई नगर विधानसभा की जनता ने 5 साल पहले विधायक नही बल्कि अपने क्षेत्र का विकास और समस्याओं का समाधान करने के लिये एक सेवक चुना था चुने हुए सेवक ने मतदाता की विकास रूपी समस्याओं को अपने 5 साल के कार्यकाल में कितना दूर किया यह जानने के लिये हम आपको क़िदवई नगर विधानसभा के परमपुरवा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली छोटी जूही में ले चलते हैं और यहां की जनता से ही सीधे जानते हैं कि उनकी मूलभूत समस्याओं को अब तक के कार्यकाल में उनके द्वारा चुने गये प्रतिनिधि जिसे है विधायक कहते हैं, ने कितना दूर किया ? और क्या है इस बार उनके मन की बात।
0 Comments