Breaking News

header ads

दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठने पर नही होगा चालान

अपने देश में चुनाव हो और माननीय जनता को प्रलोभन न दे यह हो नही सकता। वर्तमान समय में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल है और ऐसे में जीत का मंत्र जनता हित से नही बल्कि प्रलोभनों से है। हमारे देश और प्रदेश की राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता मतदाताओं को मात्र लालची प्रवृत्ति का समझते हैं इसी लिए वह आये दिन जनता को भिन्न- भिन्न प्रलोभनों से लुभाने की कोशिशें करते हैं उत्तर प्रदेश में ओपी राजभर ने सपा से गठबंधन कर रखा है और उन्होंने एलान ए बयान जारी करते हुये तर्क देते हुये कहा है कि जब ट्रेन बस जैसे सरकारी परिवहन में सीट से ज्यादा सवारियां बैठाई जाती है तो चालान नही होता ऐसे में दुपहिया वाहन में 2 की जगह 3 लोग बैठ जाये तो चालान नही होना चाहिए हमारी सरकार आई तो दुपहिया वाहन में 3 सवारी बैठना होगा जायज़। नेता जी के तर्क को समझे तो सही ही है क्योंकि सरकारे अपने फ़ायदे के लिये नियम तोड़ती और मरोडती हैं जिसे हम असमानता भी कह सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments