लगभग 7 करोड़ रुपया DCP वेस्ट BBGTS मूर्ती की टीम ने किया जब्त
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस विधानसभा चुनावों को लेकर मुस्तैद दिखाई दे रही है जगह - जगह चेकिंग अभियान चलाकर रूपयों की खेप पकड़ी जा रही है।
आज कानपुर में DCP BBGTS मूर्ती की अगुवाई में स्वरूप नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गोल चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान प्राइवेट सिक्योरिटी वैन से पुलिस ने लगभग डेढ़ करोड रुपया जब्त किया इस वैन में मौजूद सिक्योरिटी कर्मी यह पैसा बैंक का तो जरूर बताते रहे लेकिन रुपयों का कोई लेखा-जोखा नही दे सके जिसके चलते इनकम टैक्स की टीम को बुलाकर फिलहाल रुपया जब्त कर लिया गया है इसी तरह काकादेव क्षेत्र में भी लगभग 6 करोड़ रुपया पुलिस टीम ने जब्त किया है हालांकि रकम का ब्यौरा देने के लिये सम्बन्धित लोगों को वख्त दिया गया है। यदि वह रकम का सटीक ब्यौरा नही दे पाते तो रकम को जब्त कर कानूनी कार्यवाई की जायेगी।
0 Comments