महाराजपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाली कांशीराम कालोनियों का देखिये हाल
महाराजपुर अंतर्गत आने वाली कांशीराम कालोनियों के बाशिन्दों की दुर्दशा देखिये
सतीश महाना आज उत्तर प्रदेश में एक बड़ा नाम है लेकिन अपनी महाराजपुर विधानसभा की जनता के लिए उन्होंने पिछले 5 वर्षों में कितना विकास किया यह आज हम महाराजपुर की जनता से जानते हैं।
महाराजपुर विधानसभा यू तो काफी विस्तृत क्षेत्र फैली हुई विधानसभा है इस महाराजपुर विधानसभा में कई ग्रामीण क्षेत्र भी आते हैं महाराजपुर विधानसभा की मूल समस्या सीवर भराव,जल भराव, सड़कों का आभाव और बिजली के झूलते तार थे। पिछले पाँच वर्षों में सतीश महाना ने अपनी विधानसभा की ज्यादातर आबादी को बिजली के झूलते खतरनाक तारो,जल भराव और प्रमुख सड़को की समस्याओं से मुक्त कराने का विशेष काम किया है। लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर महाना का विकास कार्य अब तक अपनी पहुच नही बना सका है। हम बात करते हैं वर्ष 2009 में तत्कालीन मायावती सरकार के ड्रीमप्रोजेक्ट के तहत बनी मान्यवर कांशीराम कालोनियों के विकास की। इन कांशीराम कालोनियों में लगभग तीन हज़ार परिवार रहते हैं इन कालोनियों में मायावती की सरकार में वह सभी मूलभूत सुविधाएं थी जो एक अच्छी रिहायसी कॉलोनियों में होनी चाहिये लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे यह कालोनियों जाति विशेष के वोटरों के रूप में देखी जाने लगी। वर्तमान समय में यह कांशीराम कालोनियां अपनी उपेक्षाओं के लिये पहचानी जाने लगी हैं इन कालोनियों में रहने वाले लोग सीवर भराव,जल भराव,भीषण गन्दगी,बीमारी,पेय जल जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिये वर्तमान समय में तरस रहे हैं यहां के बाशिंदों की माने तो वह जातिगत उपेक्षाओं का शिकार हैं इन कालोनियों में रहने वाले लोगों को सतीश महाना के द्वारा कराये गये विकास कार्यो का तनिक भी लाभ अब तक नही मिल सका है।
कानपुर की महाराजपुर विधानसभा को 5 वर्ष पूर्व नया विधायक सतीश महाना के रूप में मिला था जब महाना इस क्षेत्र से विधायक बने उस वख्त महाराजपुर विधानसभा को अतिपिछड़ा एवं ग्रामीण क्षेत्र मानकर उपेक्षित समझा जाता था क्योंकि इससे पहले यह क्षेत्र एशिया की सबसे बड़ी विधानसभा कहे जाने वाली गोविंद नगर विधानसभा का हिस्सा हुआ करता था लेकिन परशीमन उपरांत जन्मा महाराजपुर विधानसभा आज सतीश महाना के अथक प्रयासों से विकास की ओर अग्रसर जरूर है परंतु विस्तृत क्षेत्र में फैले इस महाराजपुर विधानसभा को अभी और विकास की दरकार है जिसके लिये यहां की जनता वर्तमान BJP प्रत्याशी सतीश महाना की तरफ़ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है।
0 Comments