Breaking News

header ads

ओवैसी की जनसभा में आये समर्थको की सुनिये

ओवैसी की जनसभा में आये समर्थको की सुनिये जन अधिकार पार्टी के समर्थक योगी सरकार पर क्या बोले ? कानपुर के बिठूर विधानसभा अंतर्गत आने वाले साढ़ क्षेत में जन अधिकार पार्टी की प्रत्याशी किरण कुशवाहा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने आये बाबू सिंह कुशवाहा और असीबुद्दीन ओवैसी ने मंच से अपनी बात रखी । ओवैसी ने लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी टेनी मिश्रा प्रकरण को लेकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। कानपुर की बिठूर विधानसभा से वर्तमान BJP विधायक एवं प्रत्याशी अभिजीत सिंह सांगा पर तल्ख़ टिप्पड़ी की। आपको बताते चले कि BJP विधायक अभिजीत सिंह सांगा आये दिन इस्लाम विरोधी बयानों के लिए चर्चित रहे हैं। यही मोदी और योगी सरकार पर बोलते हुये ओवैसी ने कहा कि BJP की डबल इंजन वाली सरकार ढाई लाख लोगो को नौकरी तक नही दे सकी BJP सिर्फ़ नफरत फैलाती है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर ओवैसी ने कहा कि यदि अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गये तो फिर टेनी और हाथरस कांड कैसे हुआ। मंच से उतरने के बाद ओवैसी ने हिसाब के सवाल पर कहा कि bjp अध्यक्ष नड्डा की आरती उतारने वाली अफगानी और तालिबानी थी क्या ? योगी मोदी की रैली में बुरखा और हिज़ाब वालो को लाकर बैठालते है तो क्या वह भी अफगानी और तालिबानी है।

Post a Comment

0 Comments